नोएडा में कोरोना का ख़तरनाक तस्वीर, आज 25 संक्रमित केस से आंकड़ा पहुंचा कुल 521 पर


नोएडा। नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना अब खतरनाक कहर बरपा रहा है। नोएडा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं । आज कुल 25 पॉजिटिव केस आए हैं। इससे आंकड़ा बढ़कर 521 पर जा पहुंचा है। पर स्वस्थ होने का रिकवरी रेट भी ठीक है और अब तक जिले में 348 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। जबकि जिले में 8 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। अभी 165 मरीज ऐक्टिव हैं, जबकि टोटल क्रॉस नोटिफाइड केस 553 है, तो क्रास नोटिफाइड केस 32 है।


आज नोएडा गौतमबुद्ध नगर में 25 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। आंकड़ों के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में दो संक्रमित केस मिले हैं जिसमें 33 वर्षीय और 16 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाया गया है। नोएडा के सेक्टर 56 से 33 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 100 से 37 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 19 नोएडा से 23 वर्षीय महिला व 24 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 36 नोएडा से 57 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 143 से 37 वर्षीय महिला,  नोएडा से 38 पुरुष,  सेक्टर 62 नोएडा से 77 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 82 नोएडा से 21 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 115 नोएडा से 43 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 120 नोएडा से 52 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 22 नोएडा से 43 वर्षीय पुरुष और 59 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 12 नोएडा से 29 वर्षीय पुरुष 28 वर्षीय महिला, सेक्टर 31 से पांच संक्रमित केस मिले हैं जिसमें 28 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय पुरुष,  28 वर्षीय पुरुष और 28 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया है, जबकि सेक्टर 30 नोएडा से 50 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय पुरुष और 54 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाए गए हैं।


*This is to inform that 2 police personnel from Noida control room have come out positive.* *No office of police commissionerate Gautam Budh Nagar will be closed. Only Sanitation drive will be carried out in covid effected offices.* *Phase 3 constable who had tested covid positive few days back has recovered and has been discharged.* *Regards.* *Police Nodal officer for Covid-19*