नोएडा में कोरोना कहर के बीच बढ़ गये कुल 134 कंटेन्मेंट जोन


नोएडा। लॉकडाउन 5.0 के अनलॉक-1 पर जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर द्वारा कंटेन्मेंट जोन का विस्तार किया गया है।कंटेंटमेंट जोन की कुल संख्या 134 तक जा पहुंची है। कंटेनमेंट जोन के कैटेगरी फर्स्ट में 84 जोन बनाए गए हैं, तो कंटेनमेंट जोन सेकंड में 50 कंटेन्मेंट जोन निर्धारित किए गए हैं।


शहरी क्षेत्र में जहां सिंगल केस है वहां ढाई सौ मीटर के रेडियस में अथवा पूरा मोहल्ला जो भी कम हो, एक से ज्यादा केस होने पर क्लस्टर की स्थिति में 500 मीटर के रेडियस में कंटेंटमेंट जोन होगा तथा उसके उपरांत ढाई सौ मीटर में बफर जोन होगा।


ग्रामीण क्षेत्र में जहां सिंगल केस है, वहां पर राजस्व ग्राम का माजरा एवं एक से ज्यादा केस होने पर क्लस्टर की स्थिति में संपूर्ण राजस्व ग्राम कंटेन्मेंट जोन होगा।  इस ग्राम के इर्दगिर्द पड़ने वाले दूसरे राजस्व ग्रामों की मजरे बफर जोन में आएंगे। कंटेन्मेंट जोन के कैैटेगरी- 1 और कैटेगरी -2 की पूरी लिस्ट यहां दी जा रही है।