पान से लदी पिकप वाहन पलटी, 3 की मौत, 6 घायल, चौरसिया परिवार में मचा कोहराम June 26, 2020 • सुरेश चौरसिया पान से लदी पिकप वाहन के पलटने से चौरसिया परिवार में छाया मातम , 3 की मौत, 6 लोग घायल 😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢वाराणसी। आज चौरसिया परिवार के लिए बुरा दिन कहा जा सकता है। यूपी के बाराबंकी से पान लादकर चली पिकप वाहन जिसमें चौरसिया परिवार के लोग शामिल थे, बाबतपुर- वाराणसी मार्ग पर पलट गई। बताया गया है कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर-वाराणसी मार्ग स्थित हरहुआ ओवर ब्रिज पर शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार पान लदी पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, 6 लोग घायल हो गये। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रदेश के बाराबंकी जिले से पान लादकर पिकप वाराणसी आ रही थी। वाहन में चालक सहित 12 लोग सवार थे।तेज रफ्तार वाहन भोर में जैसे ही हरहुआ ओवर ब्रिज पर पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में वाहन के नीचे दबे लोगों की चीख पुकार और तेज आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की सहयोग से सभी घायलों को वाहन के नीचे से निकलवाया और समीप के निजी अस्पताल में सभी को तत्काल भिजवाया। जहां ग्राम कसेरा थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ निवासी रोशन लाल (45), नान्हू (22), व सत्यनाम (30) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इसी क्षेत्र के जख्मी अरविंद, राजेंद्र, उमाशंकर, रंजीत, सीताराम, व रिंकू का इलाज शुरू किया। जहां तीन की हालत गम्भीर बताया गया। सूचना पर मृतकों और घायलों के परिजन भी बाराबंकी और लखनउ से वाराणसी के लिए चल पड़े। इसमें चौरसिया परिवार भी शामिल हैं। इस दुःख की घड़ी में संवेदना के साथ जो लोग घायल हैं, वह जल्द ठीक हों।