31 मार्च तक बंद हो सकते हैं आधे एटीएम

नई दिल्ली। आज हर इंसान रुपये निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल करता है. ऐसे में अगर आपका एटीएम काम ना करें तो यकीनन आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, 31 मार्च तक देशभर के आधे से अधिक ATM बंद हो सकते हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि कॉन्फिड्रेशन ऑफ एटीएम एंडस्ट्री (CATMi) ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी है.



इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इनदिनों देशभर में करीब 2 लाख 38 हजार एटीएम संचालित हैं. जिनमें से से 1 लाख 13 हजार एटीएम मार्च महीने की आखिरी तारीख तक बंद हो सकते हैं. CATMi की रिपोर्ट में इसकी वजह भी बताई गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एटीएम के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड के नए मानकों की वजह से एटीएम को बंद किया जा सकता है. या यूं कहें कि एटीएम का संचालन एजेंसियों के लिए मुश्किल हो रहा है.



बता दें कि इससे पहले साल 2016 के आखिर में नोटबंदी के बाद देशभर के करीब सभी एटीएम को अपडेट किया गया था. क्योंकि 2000 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के सभी नोटों के अलग-अलग साइज है. ऐसे में एटीएम को भी नोट के साइज के हिसाब से बदलना पड़ा था.


ऐसे में ATM में नोट रखने वाले खाचों यानि कैसेट को बदला जा रहा है. इस काम के लिए एजेंसियों को करीब तीन हजार करोड़ रुपये का खर्च करना पड़ सकता है, लेकिन इस खर्चे को उठाने के लिए बैंक तैयार नहीं हैं और ना ही इस काम के लिए सरकार की ओर से कोई फंड जारी किया गया है. ऐसे में बैंकों के पास एटीएम बंद करने का ही एक विकल्प बचा है.