<no title>

*डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से◽◽◽◽◽ लोक सभा सामान्य निर्वाचन में पारदर्शिता के साथ ईवीएम मशीन एवं बीपी पैट मशीन के माध्यम से होगा मतदान। सभी मतदाता वीवीपैट मशीन में देख सकेंगे अपने वोट की जानकारी। इसके संबंध में देखें वीडियो◽◽◽◽◽ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के होने वाले मतदान को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाएगा। इस बार आयोग के द्वारा मतदान में ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट मशीन का भी प्रयोग किया जा रहा है। जिसके माध्यम से सभी मतदाता अपना मत डालने के उपरांत वीवीपैट मशीन में अपने मत की जानकारी के संबंध में पर्ची देख सकेंगे, जो मशीन पर 7 सेकंड तक रहेगी। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक आकर्षित वीडियो तैयार की गई है। संबंधित वीडियो को डीएम वार रूम के माध्यम से समस्त मतदाताओं तक भेजा जा रहा है। सभी मतदाता वीडियो का अवलोकन अवश्य करें और अपने मतदान के दौरान अपना वोट डालने के उपरांत वीवीपैट मशीन में अपने वोट की पर्ची का अवलोकन करें। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर◽◽◽◽◽ देखें वीडियो👇*