आदर्श चौरसिया समाज दिल्ली का होली मंगल मिलन समारोह आयोजित

नई दिल्ली। आदर्श चौरसिया समाज (रजि.) दिल्ली के तत्वाधान में आज 28 वां होली मंगल मिलन एवं परिवार मिलन समारोह का आयोजन दिल्ली के राजमार्ग स्थित शाह ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस मौके पर एनसीआर सहित देश के कई राज्यों से चौरसिया समाज के शख्सियत और हस्तियां शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद पुलवामा में मारे गए शहीदों के स्मरण हेतु 2 मिनट का मौन भी धारण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान चौरसिया समाज की एक स्मारिका पत्रिका का विमोचन भी किया गया।



कार्यक्रम के दौरान चौरसिया समाज को जागृत करने एवं पिछड़ी श्रेणी से ऊपर उठाने के लिए जोर दिया गया और कहा गया कि आज चौरसिया समाज को आगे बढ़ाने के लिए एक सकारात्मक सोच की जरूरत है। समाज को तेजी से ऊपर उठाने के लिए सब को एक साथ मिलकर काम करना होगा। वक्ताओं ने यह भी कहा कि चौरसिया समाज के विभिन्न उप- जातियों में बंटे लोगों को चौरसिया समाज के बैनर तले आना चाहिए। आज समाज में 70 से अधिक सरनेम हैं और समाज के कुछ लोग जाति छुपाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
वहीं चौरसिया समाज के भोपाल निवासी राजेंद्र बनारसी को "समाज रत्न"से सम्मानित किया गया। बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
इसके पूर्व चौरसिया समाज के सम्मानित लोगों को स्वागत के साथ शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश महतो, राजेंद्र बनारसी, सूरज मृदुल, विनोद चौरसिया, ह्रदय चौरसिया, आनंद चौरसिया, महा शंकर चौरसिया, श्रवन राऊत, रामाधार चौरसिया, महावीर चौरसिया, राकेश चौरसिया, ब्रह्मानंद मंडल, लक्ष्मण रावत, श्यामलाल चौरसिया, राजीव चौरसिया, डॉ संजय चौरसिया, हरिप्रसाद चौरसिया, नरेश चौरसिया, शंकर भाई चौरसिया आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर आदर्श चौरसिया समाज दिल्ली के अध्यक्ष हृदय नारायण चौरसिया, महासचिव गगन बिहारी चौरसिया, कोषाध्यक्ष विनय प्रसाद चौरसिया सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए थे। इस मौके पर चौरसिया समाज से बड़ी संख्या आये लोगों ने एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया।