नोएडा। आज गौतमबुद्ध नगर के ग्राम बहलोलपुर में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 को सफल बनाने के लिए मीटिंग आयोजित की गई व अधिक से अधिक मतदान करने की लोगो से अपील की गई।
साथ ही पूछा गया कि कोई ऐसा दबंग पक्ष तो नही है जो यहां किसी को वोट डालने से रोकता हो?
लोगो ने ऐसा कोई तत्व न होना बताया। पूर्व ग्राम प्रधान सतपाल सिंह यादव ने जिलाधिकारी को बताया कि हमारे गाँव मे पहली बार बहुत बडी संख्या में मुचलका भरवाने की कार्यवाही की गई है।
इस पर जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा बहुत सहजता से ऐसा जवाब दिया कि सभी लोग खुश होकर संतुष्ट हो गए। लोगो ने विश्वास दिलाया कि मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान करेंगे।