गोवा में कांग्रेस ने सरकार बनाने का ठोका दावा

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को  निधन हो गया. वह जिंदगी के आखिरी वक्त तक जोश के साथ राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे और गोवा के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाले रखी. पर्रिकर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उनके निधन के साथ ही अब गोवा को नए मुख्यमंत्री की तलाश है. बीजेपी गठबंधन के खेमे में इसके लिए देर रात तक बैठक हुई. वहीं कांग्रेस ने भी सरकार बनाने के लिए दावा ठोंका.


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देर रात बीजेपी और दो सहयोगी पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की. इससे पहले गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई सहित उनके तीन विधायकों और एमजीपी के तीन विधायकों ने राज्य परिवहन मंत्री सुदीन धवलीकर के नेतृत्व में हिस्सा लिया.


बीजेपी के पास पूर्व बहुमत नहीं होने की वजह से पर्रिकर गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे थे जिसमें गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमजीपी और निर्दलीय विधायक शामिल थे.


सहयोगी दलों की ये है मांग


गोवा के डिप्टी स्पीकर और बीजेपी विधायक माइकल लोबोने कहा, ''महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेता सुदीन धवलीकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने (सुदीन) कहा कि बीजेपी का कई बार समर्थन किया. एमजीपी अध्यक्ष ने अपनी मांग रखी है. इसके लिए बीजेपी तैयार नहीं है.''


गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई ने कहा कि अगले नेता का फैसला गठबंधन के सभी सहयोगियों के मिलने के बाद होगा. उन्होंने कहा कि किसी गैर-विधायक को मुख्यमंत्री बनाने की सलाह मिली है, हम उस पर भी विचार कर रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या गठबंधन के सभी पुराने सहयोगी बीजेपी के साथ हैं, सरदेसाई ने कहा कि किसी पर भी अति-विश्वास नहीं करना चाहिए.