जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने की जगाई अलख

नोएडा।  जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी राजीव त्यागी ने बड़े स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने की जगाई अलख। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मदन लाल जनपद के आईकन के द्वारा भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेकर मतदाताओं को किया गया प्रेरित गया।



जनपद गौतम बुद्ध नगर में भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बड़े स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए लोकतंत्र के त्योहार में अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने की बड़ी कार्यवाही स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी राजीव त्यागी के द्वारा की जा रही है। उनके साथ में जनपद के आइकन पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मदन लाल के द्वारा भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए सभी मतदाताओं को आगामी मतदान के दौरान अपना वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि आज नोएडा में अनेक स्थानों पर मतदाता जागरूकता के बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें सेक्टर 56 एवं ग्राम हरौला के सामुदायिक केंद्र पर, सेक्टर 62 में टेलीकॉम सोसाइटी एवं त्रिकूटा सोसायटी, इसके अलावा सेक्टर 70, 71 एवं 54 में भी मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आयोजित करते हुए भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए लोकसभा निर्वाचन के त्यौहार में अधिक से अधिक मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने वोट का प्रयोग करें इस उद्देश्य से अनेक गतिविधियां एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।



उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सभी मतदाताओं को आगामी 11 अप्रैल के मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने वोट डालने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोग द्वारा प्रथम बार प्रयोग की जा रही वीवीपेट मशीन के संबंध में भी मतदाताओं को जानकारी उपलब्ध कराई गई है जिसके माध्यम से मतदाता को अपना वोट डालने के उपरांत अपने वोट डालने की जानकारी मशीन में पर्ची के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी। ज्ञातव्य हो कि जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह की प्रेरणा से नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एवं स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी राजीव त्यागी के द्वारा बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।