कांग्रेस भ्रम ना फैलाए : मायावती


लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस के द्वारा छोड़ी गई 7 सीटों को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि वह यूपी की जनता को भ्रमित करने का प्रयास ना करे। इसी के साथ उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए बसपा-सपा गठबंधन पूरी तरह से सक्षम है और उसे किसी की जरूरत नहीं है।
मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ''बीएसपी एक बार फिर साफ तौर पर स्पष्ट कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का तालमेल व गठबंधन आदि बिल्कुल भी नहीं है। हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा आये दिन फैलाए जा रहे किस्म-किस्म के भ्रम में कतई ना आयें।'' उन्होंने आगे लिखा, ''कांग्रेस यूपी में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहां की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके अकेले चुनाव लड़े, अर्थात हमारा यहां बना गठबंधन अकेले बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है। कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन हेतु 7 सीटें छोड़ने की भ्रान्ति ना फैलाये।''