किंग्स इलेवन ने जीता अपना मैच

जयपुर। आईएपीएल में कई रिकॉर्ड बना चुके क्रिस गेल ने अपनी तूफानी पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महत्वपूर्ण जीत दिला दी। किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में हुए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।



गेल ने 47 गेंदों पर 79 रन बनाए और इस दौरान 8 चौके और 4 छक्के लगाए। किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया। क्रिस गेल और सरफराज़ खान की पारियों के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने यह स्कोर बनाया। गेल ने 47 गेंदों पर 79 रन बनाए जबकि सरफराज़ ने 29 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए।


राजस्थान रॉयल्स ने जवाब में तूफानी शुरुआत की। जोस बटलर और अजिंक्य राहाणे ने 8.1 ओवर में 78 रन जोड़े। बटलर ने केवल 43 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली। बटलर पूरी लय में नज़र आ रहे थे और लग रहा था कि मैच फिनिश कर देंगे लेकिन अश्विन 13वें ओवर में बटलर को गेंद करने से पहले रन आउट कर दिया।


इसके बाद स्टिव स्मिथ और संजू सैमसन भी निर्णायक समय पर आउट हो गए और राजस्थान रॉयल्स की पकड़ मैच पर से छूट गई।


किंग्स इलेवन के लिए मुजीब उर रहमान, सैम कुरन और अंकित राजपूत ने उपयोगी गेंदबाज़ी की।