मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नोएडा। लोक सभा सामान्य निर्वाचन के महाकुंभ में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह की प्रेरणा से अधिकाधिक संख्या में लोग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में आज उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता के लिए बड़े स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत हजारों की संख्या में नगर वासियों द्वारा भाग लेकर लोकतंत्र के इस महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई।


मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उप जिला अधिकारी जेवर गुंजा सिंह के नेतृत्व में जेवर शहर के मुख्य मार्गो पर चुनावी पाठशाला कार्यक्रम को लेकर एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। रैली के माध्यम से स्थानीय जनमानस को लोकसभा निर्वाचन के आगामी 11 अप्रैल के मतदान में सभी को अपना अपना वोट देने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा सके। पूरे जेवर में रैली का आयोजन करने के उपरांत उप जिला अधिकारी गुंजा सिंह के निर्देशन में तहसील के सभागार में मॉक पोल का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में मतदाताओं द्वारा अपना वोट डालकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। इस अवसर पर वीवीपैट मशीन के संबंध में भी मतदाताओं को जानकारी उपलब्ध कराई गई।


इस अवसर पर गुंजा सिंह के द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को शपथ दिला कर आगामी मतदान में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।