नोएडा प्राधिकरण के राहगीरी में 10,000 लोगों ने किया शिरकत

 नोएडा प्राधिकरण के राहगिरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


नोएडा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी एवं नोएडा विकास प्राधिकरण के जीएम राजीव त्यागी के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए बड़े स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। आज उनके द्वारा प्राधिकरण के राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन स्काईटैक मेट्रॉट सोसायटी के पास नॉर्थ आई चौराहा पर आयोजन किया गया। इस राहगीरी कार्यक्रम में 10,000 से अधिक जनसामान्य के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्राधिकरण के जीएम एवं स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी राजीव त्यागी के द्वारा इस अवसर पर सभी जन सामान्य को लोक सभा सामान्य निर्वाचन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया और सभी मतदाताओं को आगामी 11 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। यहां पर राजीव त्यागी के द्वारा यह भी बताया गया कि इस बार के मतदान में ईवीएम मशीन के साथ साथ वीवीपैट मशीन का भी प्रयोग किया जा रहा है। जिसमें सभी मतदाता अपना वोट डालने के उपरांत अपने वोट की जानकारी इस मशीन पर देख सकते हैं। वीवीपैट मशीन पर वोट डालने के उपरांत 7 सेकंड तक वोट की जानकारी के संबंध में एक पर्ची प्रदर्शित होती है जिसे मतदाता देख सकते हैं। जिससे सभी मतदाताओं को उनके वोट डालने की जानकारी प्राप्त होगी। इस अवसर पर उन्होंने समस्त जन सामान्य का यह भी आह्वान किया कि भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी मतदाताओं की अहम भूमिका है अतः सभी मतदाता होने वाले मतदान में अपने मत का प्रयोग करते हुए भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपने अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने यहां पर सभी मतदाताओं को यह भी जानकारी उपलब्ध कराई की मतदाता सूची में जिनके नए नाम जुड़े हैं उनके मतदाता पहचान पत्र बीएलओ के माध्यम से वितरण किए जा रहे हैं। अतः सभी नए मतदाता अपने मतदाता पहचान पत्र अपने बीएलओ से संपर्क स्थापित करते हुए प्राप्त कर सकते हैं। राजीव त्यागी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि उन्होंने इस राह गिरी प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी जन सामान्य से आह्वान किया है कि वह अपने आसपास अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क स्थापित करते हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन की जानकारी देंगे और मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित करेंगे। इसकी सूचना आगामी राहगीरी कार्यक्रम में सभी को उपलब्ध करानी होगी। श्री त्यागी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लाखों मतदाताओं तक लोक सभा सामान्य निर्वाचन के मतदान की जानकारी पहुंचेगी। स्वीप के प्रभारी अधिकारी राजीव त्यागी ने यह भी बताया कि कल दिनांक 18 मार्च को सुबह 11:00 बजे गलगोटिया कॉलेज ग्रेटर नोएडा में स्वीप का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक मतदाताओं को इस कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया है। ज्ञातव्य हो कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को पूरे जनपद में दृढ़ता के साथ संचालित करने के उद्देश्य से नोएडा विकास प्राधिकरण के जीएम राजीव त्यागी को इस कार्यक्रम का प्रभारी बनाते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके अंतर्गत उनके द्वारा बड़े स्तर पर स्वीप एक्टिविटी आयोजित की जा रही है।