ट्रैफिक विभाग ने सुगम यातायात हेतु एडवाइजरी जारी किया

नोएडा।
सेक्टर-71 चौक पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे यातायात के दबाव को दृष्टिगत रखते हुए व विपरीत दिशा में वाहन चालकों द्वारा वाहन चलाने से रोकने के साथ ही जनसामान्य को सुगम यातायात प्रदान करने के उद्देश्य से 13 मार्च की रात्रि से सेक्टर-71 चौक पर यातायात का संचालन प्रयोगात्मक रुप से किया जायेगा।
किसान चौक / FNG गोलचक्कर की ओर से आने वाला यातायात होशियार पुर/ सेक्टर-60 चौक की तरफ सीधे नहीं जा जा सकेंगे। अपने वाहन को बाईं ओर मुड़कर आगे बने (सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन) यू-टर्न से वापस मुड़कर होशियारपुर/ सेक्टर-60 चौक की ओर अपने गंतव्य को जाया जा सकता है।
उधर, होशियारपुर की तरफ से आने वाला यातायात किसान चौक/सेक्टर-51 की तरफ सीधे नहीं जा सकेंगे। वाहन अपने बाएँ ओर मुड़कर आगे बने यू- टर्न(साई धाम) से वापस मुड़कर किसान चौक/सेक्टर-51 की तरफ अपने गंतव्य को जाया जा सकता है।
साईं मंदिर की ओर से आने वाला ट्रैफिक जिसे बालक नाथ मंदिर होता हुआ पर्थला व गौर सिटी की ओर जाना है वह सेक्टर 71 से पहले यू टर्न के बाद बाये लेंगे और सेक्टर 71 की रोड से होते हुए, सीधे बालकनाथ मंदिर वाली रोड होता हुआ गौर सिटी को जा सकेंगे।
शेष अन्य दिशा से आने वाले वाहन मालिक अपने निर्धारित मार्ग से ही जाएंगे।