उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक आयोजित


नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के तत्वाधान  में जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल की अध्यक्षता में व्यापारी बैठक का आयोजन कैलाश सभागार सेक्टर-27 में आयोजित हुआ। बैठक की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा व अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक पंकज सिंह एवं प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री लोकेश अग्रवाल विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजेश गुप्ता चैयरमेन जीएनआईटी, संरक्षक रविकांत मिश्रा, अजय मल्होत्रा अध्यक्ष उद्योग मंच मौजूद रहे।  इस बैठक में नोएडा के हर वर्ग के व्यापारी एवं महिला उद्यमियों ने बैठक में भाग लिया और अपनी समस्याओं से केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा को अवगत कराया।


इस अवसर बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि सरकार द्वारा व्यापारियों की मांगों पर लगातार गहनता से विचार किया जाता रहा है और व्यापारी उत्थान के लिए लगातार राज्य सरकार व केंद्र सरकार कार्य कर रही जो भी कमियां रह गई हैं, उन्हें दूर करने के लिए हमे सरकार को एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार को चुनना पड़ेगा।


उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि इस बार डा. महेश शर्मा को पिछली बार के मुकाबले दुगुने वोटो से जिताकर भेजने का काम हर वर्ग के व्यापारी को करना चाहिए।


इस अवसर पर विधायक पंकज सिंह ने कहा कि आज भारत हर क्षेत्र मे पूरे विश्व को टक्कर दे रहा है तो वह सिर्फ एक सशक्त सरकार की बदौलत है, जो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से ही संभव है।


केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास हुआ है, वह पिछली सरकार में नही हुआ। आज भारत ही नही पूरा विश्व नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं कूटनीति की प्रशंसा कर रहा है। वही विपक्ष ऐसे गठबंधन कर रहा है जो कभी भी एक स्थिर सरकार नही दे सकता। देश की जनता को समझ आ चुका है कि उनका भविष्य भाजपा के शासन में ही सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पहले के मुकाबले अब सुधर रही है ताकि व्यापारी को भय मुक्त होकर व्यवसाय करने में कोई मुश्किल ना आये। प्रदेश और देश मे जिस प्रकार सरकार ने हर वर्ग तक पहुचने वाली जिन योजनाओं पर काम किया है, आगे भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे जारी रहेगा।


प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री लोकेश अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी मे अभी भी अनेको खामियां हैं जिनका समाधान होना चाहिए। सरकार को प्रयास कर इसे एक कर प्रणाली में लाने के लिए अभी प्रयास करने चाहिए, जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, चेयरमैन रामअवतार सिंह, राजेश गुप्ता चेयरमैन जीएनआईटी, संरक्षक रविकांत मिश्रा, महांमत्री दिनेश महावर, संदीप चैहान, सत्यनारायण गोयल, मनोज गोयल, महानगर अध्यक्ष भाजपा राकेश शर्मा, गुड्डू यादव अध्यक्ष सेक्टर 18 व्यापार मंडल, नरेंद्र चोपड़ा, बाबूलाल बंसल, आर के रेवाड़, अजय मल्होत्रा अध्यक्ष उद्योग मंच, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, अल्पेश गर्ग, बृजमोहन सिंह राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव सिंघल, शिव कुमार जैन, आजिम अली, सत्यवीर सिंह, रामाज्ञा, सुशील सिंघल, राजकुमार गोयल, सुशील मित्तल, सी एल शुक्ला, अंकित कौशिक, सुनील यादव, सचिन अम्बावता प्रदेश अध्यक्ष मिशन मोदी अगेन, कुँवर अवनीश सिंह अध्य्क्ष क्षत्रिय सभा युवा, सोनवीर सिंह, दिवाकर अवस्थी, अमित कुमार, ,हरप्रीत कौर सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।