10 वीं में थर्ड डिवीजन पास होनेवाले नहीं बन सकेंगे सैनिक
नई दिल्ली। भारतीय सेना ( Indian army ) ने सामान्य सैनिक और लिपिक पदों के भर्ती नियमों में बदलाव किया है। इससे देशभर के लाखों अभ्यर्थी सैनिक बनने की प्रक्रिया से पहले ही बाहर हो जाएंगे। दसवीं में तृतीय श्रेणी से पास होने वाले अब सैनिक नहीं बन सकेंगे। नए नियमों के अनुसार ‘सैनिक सामान्य’ पद के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों से दसवीं पास होना जरूरी है।

 

गणित व अंग्रेजी विषय अनिवार्य

लिपिक पद के लिए 12वीं में गणित व अंग्रेजी विषय अनिवार्य होगी। यानि 12वीं में कला वर्ग से पास अभ्यर्थी लिपिक के लिए रैली भर्ती में भाग नहीं ले सकेंगे।

 

जुलाई में होने वाली भर्ती में नियम लागू

जोधपुर में एक से 10 जुलाई के बीच होने वाली रैली भर्ती में ये सभी नियम लागू होंगे। रैली में बाड़मेर, बांसवाड़ा, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, डूंगरपुर, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही और उदयपुर के अभ्यर्थी भाग लेंगे। जानकारी के मुताबिक सेना भर्ती रैली से पहले अभ्यर्थी को सेना की वेबसाइट जॉइन इंडियन आर्मी पर पंजीकरण कराना होता है। जोधपुर में आयोजित होने वाली रैली भर्ती के लिए पंजीकरण 20 मई तक चलेगा।

 

अब तक ऐसा नियम ( Eligibility Criteria for Indian Army ) 
सेना में सैनिक जीडी पद के लिए दसवीं पास अनिवार्य था।
लिपिक के लिए दसवीं या बाहरवीं दोनों में से किसी एक कक्षा में गणित व अंग्रेजी विषय अनिवार्य था।
दो साल पहले 12वीं में 60 प्रतिशत की अनिवार्यता भी लागू की गई है।
सेना में अफसर यानी एनडीए में 50 प्रतिशत वालों को प्रवेश दिया जाता है।

 

‘रक्षा मंत्री ने पुराने नियम का दिया भरोसा’
- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से इस बारे में बात की तो उन्होंने पुराने नियमों से ही फिलहाल सेना भर्ती रैली आयोजित करने का आश्वासन दिया