242 क्रिमिनल केस है, फिर भी चुनाव मैदान में
केरल। दागी नेताओं की चुनावी उम्मीदवारी पर अक्सर बहस होती रहती है कि क्या ऐसे नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगनी चाहिए या नहीं। यह बहस तो जारी रहेगी लेकिन भाजपा के एक उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनपर एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 242 क्रिमिनल केस चल रहे हैं।


केरल के पथानामथिट्टा लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के. सुरेंद्रन पर यह केस चल रहे हैं।

खास बात यह है कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक लोकसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को अखबार और टीवी पर विज्ञापन देकर अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देना अनिवार्य है। जब भाजपा उम्मीदवार ने अपने आपराधिक रिकॉर्ड को अपनी पार्टी के मुखपत्र 'जन्मभूमि' पर छपवाया तो अखबार के चार पेज भर गए। वहीं पार्टी के टीवी चैनल 'जन्म टीवी' पर उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देने के लिए 60 सेकेंड की लंबी वीडियो फुटेज बनानी बड़ी।