चौकीदार चोर भी, कायर भी : राहुल

हैलाकांडी (असम) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने  कहा कि ‘चौकीदार' न केवल ‘चोर' है, बल्कि ‘कायर' भी है क्योंकि वह विपक्षी दल के प्रमुख के साथ सीधी चर्चा से बचते हैं.




गांधी ने कहा कि मोदी और उनकी योजनाओं से पिछले पांच वर्षों में केवल अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी और नीरव मोदी जैसे धनी व्यवसायी ही लाभान्वित हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां एक सार्वजनिक रैली में कहा, मैंने चौकीदार से कहा कि भ्रष्टाचार पर वह मुझसे बहस करें. उनमें शक्ति नहीं है और वह भाग गये. भारी बारिश के कारण सिल्चर से हेलीकॉप्टर के बजाय सड़क मार्ग से रैली स्थल पर दो घंटे विलंब से पहुंचे गांधी ने कहा कि मीडिया में खबरें आयीं कि मोदी ने गरीब लोगों के बजाय अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी और नीरव मोदी जैसे अमीर लोगों को धन दिया. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी ने पांच वर्षों तक सरकार चलायी जिसमें केवल 15 लोगों को फायदा पहुंचाया और देश के धनी लोगों को लगातार पैसे दिये. कांग्रेस के 2019 में सत्ता में आते ही मुख्य खबर होगी कि गरीब लोगों को धन दिया गया.




गांधी ने आरोप लगाये कि मोदी ने दो करोड़ से अधिक नौकरियां देने, किसानों को फसल का उचित मूल्य देने और हर किसी के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने का फर्जी वादा किया. बराक घाटी की रैली में उन्होंने कहा, चौकीदार नोटबंदी और जीएसटी के माध्यम से आपका धन ले गया. बैंकों की चाबी अनिल अंबानी जैसे चोरों को सौंप दी गयी. सत्ता में आते ही हम अनिल अंबानी से वह चाबी ले लेंगे और बराक घाटी के युवकों को सौंपेंगे. गांधी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही पार्टी लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभाओं में 33 फीसदी महिला आरक्षण के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश भर के 20 फीसदी गरीबों के खाते में प्रति वर्ष 72 हजार रुपये धर्म, क्षेत्र या जाति का भेदभाव किये बगैर जमा करायेगी.