गौतमबुद्धनगर। संसदीय सीट पर चल रहे शांतिपूर्वक मतदान के दौरान 1:00 बजे तक 61 विधानसभा क्षेत्र नोएडा में 35% मतदान, 62 विधानसभा क्षेत्र दादरी में 40.43%, मतदान तथा 63 विधानसभा क्षेत्र जेवर में 45.81% मतदान एवं जनपद का 40. 41% मतदान का प्रतिशत रहा है।
मतदाता देश के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। उनके मत से ही देश का आगामी भविष्य तय होना है।