मतदान के लिए जागरूक अभियान चलाता जिला प्रशासन

नोएडा।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद गौतम बुद्ध नगर में राष्ट्रीय स्तर के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए जनपद के सभी मतदाताओं को आगामी 11 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है।



इस कार्य की कमान जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह के द्वारा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एवं स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी राजीव त्यागी को सौंपी गई है। उन्होंने इस कार्यक्रम को जनपद में बहुत ही दृढता के साथ संचालित करते हुए राष्ट्रीय स्तर के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जनपद में आयोजित किए जा रहे हैं जिनके माध्यम से जनपद के प्रत्येक मतदाता को आगामी 11 अप्रैल को होने वाले मतदान में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


नोएडा प्राधिकरण के तत्वाधान में प्रत्येक रविवार को राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। विगत 3 सप्ताह से राजीव त्यागी के द्वारा इस कार्यक्रम को राहगिरी से चुनाव गिरी में तब्दील कर दिया है। प्राधिकरण के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नगर के हजारों नागरिक भाग लेते हैं।



राहगीरी कार्यक्रम आज भी नोएडा में आयोजित किया गया  जिसमें नागरिकों को मतदाता जागरूकता का संदेश प्रदान किया गया। सभी को आगामी 11 अप्रैल को होने वाली लोकतंत्र के महापर्व के मतदान के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। उपस्थित समस्त जनसमूह के द्वारा मतदान करने की शपथ ली गई।


राजीव त्यागी के द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को भारत के विश्व प्रसिद्ध लोकतंत्र की महत्ता के संबंध में विस्तारित रूप से जानकारी उपलब्ध कराते हुए इसे और मजबूत बनाने में सभी मतदाताओं की ताकत एवं उनके अधिकार की विस्तारित रूप से जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्हें आगामी 11 अप्रैल के मतदान में वोट करने के लिए प्रेरित किया गया।


इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आयोग द्वारा इस बार के चुनाव में प्रथम बार प्रयोग की जा रही वीवीपैट मशीन के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई और इसका प्रदर्शन भी किया गया।


उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया गया कि इस बार के चुनाव में वीवीपैट मशीन आयोग के द्वारा पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रयोग की जा रही है जिसके माध्यम से मतदान करने वाले प्रत्येक मतदाता को अपने वोट डालने की जानकारी मशीन पर पर्ची प्रदर्शित करते हुए प्राप्त होगी।


ज्ञातव्य हो कि जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी के द्वारा नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में बड़े स्तर पर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चाय की दुकान पर, पान की दुकान पर, नाई की दुकान पर, शॉपिंग मॉल, पिक्चर्स हाल और पार्कों में तथा स्कूलों में आरडब्लूए में अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर आयोजित कराते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का बड़ा कार्य किया जा रहा है, जिसके माध्यम से घर-घर तक मतदाताओं को मतदान करने की प्रेरणा दी जा रही है, ताकि भारत निर्वाचन आयोग के लोक सभा निर्वाचन 2019 के महा त्यौहार को जनपद में पूर्ण रूप से सफलता के साथ संपन्न कराया जा सके और अधिक से अधिक मतदान संपन्न हो सके।