नवरत्न सम्मान से सम्मानित होंगे रंजन तोमर

* युवा समाजसेवी रंजन तोमर को 'नवरत्न सम्मान '


* पिता को सात वर्ष पहले मिला था


*  नवरत्न सम्मान के इतिहास में पहली ऐसा सम्मान पिता पुत्र की जोड़ी को मिली


नॉएडा।  शहर के युवा समाजसेवी एवं अधिवक्ता श्री रंजन तोमर को आज यहाँ दिल्ली एनसीआर के नामी 'नवरत्न सम्मान ' प्रदान किये जाने की घोषणा कर दी गई ।


गौरतलब है के पिछले 16 वर्षों से नवरत्न फाउंडेशन यह पुरस्कार देती आ रही है।  देश के प्रतिष्ठित समाजसेवियों एवं प्रतिभाओं को यह सम्मान देने के कारण यह सम्मान एनसीआर में बेहद विश्वसनीय माना जाता है।
नवरत्न संस्था के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव की ओर से जारी पत्र में यह जानकारी प्रदान की गई।  श्री तोमर को सामाजिक उत्थान के लिए यह सम्मान दिया जाएगा।  यह पहले मौका होगा जब पिता पुत्र दोनों को यह सम्मान दिया गया हो।  इससे पहले सात वर्ष पूर्व रंजन तोमर के पिता अजीत सिंह तोमर 'बजरंगी' को समाजसेवा एवं लेखन द्वारा कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई के लिए इस सम्मान से नवाज़ा गया था।


यह कार्यक्रम 12 मई को इंदिरा गाँधी कला केंद्र में आयोजित होगा। बताते चलें के श्री तोमर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनाई गई संस्था नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं जो ग्रामीणों के अधिकारों , लोकतंत्र सशक्तिकरण एवं विकेन्द्रीकरण, ग्राम पंचायत बहाली , पर्यावरण , शिक्षा ,रोड ,सड़कें आदि के लिए कार्य करती है। इसके साथ ही श्री तोमर आर टी आई कार्यकर्ता भी हैं और हाल ही में उनके द्वारा लगाई गई आर टी आई देश विदेश में चर्चा के केंद्र बनी थी, जब उनसे शेरों , हाथियों , गैंडो , चीतों आदि के मारे जाने के आंकड़े सामने आये थे।  इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय से आया जवाब भी सुर्ख़ियों में रहा था। श्री तोमर पर्यावरण कानून में पीएचडी कर रहे हैं एवं राष्ट्रीय हरित न्यायलय एवं पर्यावरण संरक्षण में उसकी भूमिका पर शोध भी कर रहे हैं।