नोएडा के अंधेरनगरी में विनोद शर्मा का धमकेदार चुनावी अभियान

** नोएडा के अंधेर नगरी में चुनावी प्रचार का बिगुल बजा रहे आरसीपी प्रत्याशी पं विनोद शर्मा



** सभी वर्गों का उन्हें मिल रहा भारी समर्थन,
टेलीविजन है उनका चुनाव चिन्ह
---------------------------------------


नोएडा। धनकुबेर नगरी के नाम से विख्यात गौतमबुद्धनगर संसदीय सीट पर इस बार चुनाव आयोग का डंडा खूब चल रहा है। पूर्व चुनाव में जहां बैनर, पोस्टर, हॉर्डिंगों का जाल बिछ जाता था, वहीं इस बार यह कहीं ढूंढने से नहीं मिल पा रहा है। प्रत्याशी चुनाव प्रचार जरूर कर रहे हैं, पर वे भी हाईटेक चुनाव से काफी दूर खड़े नजर आ रहे हैं।
चुनाव प्रचार करने वाले राजनीतिक दल और पार्टी प्रत्याशी प्राधिकरण के द्वारा किए गए विकास कार्यों पर फोकस कर रहे हैं और कुछ लोगों को बुलाकर चुनाव प्रचार कर ले रहे हैं। जबकि वे उन जगहों पर नहीं जा रहे हैं जहां आज भी विकास की दुनिया अंधेरी है। जहां पानी, बिजली, सड़क का अभाव मुंह चिढ़ा रहा है।



हाईटेक शहर नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अनेक गांव में बसे कालोनियों के लोग आज भी विकास का इंतजार कर रहे हैं। उनकी सुध नहीं ली जा रही है। प्राधिकरण वहां विकास नहीं करता। इसलिए हाईटेक से जुड़े प्रत्याशी वहां नहीं जा रहे हैं।
अलबत्ता, कुछ दलाल टाइप के लोग वहां जाकर विकास के दिवास्वप्न दिखाकर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। ऐसे जगहों पर गौतमबुद्धनगर संसदीय सीट पर टेलीविजन चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे ऑल इंडियन राजीव कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पंडित विनोद शर्मा दौरा कर रहे हैं, जहां उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। पंडित विनोद शर्मा उन संकरी गलियों से गुजर रहे हैं, जहां की पहचान बजबजाती नालियों और सड़कों पर पानी के बहाव से है। यही कारण है कि कालोनियों के निवासी जो बड़े पैमाने पर कच्चे कालोनियों में निवास करते हैं, उन्हें समर्थन दे रहे हैं और उनका जोरदार स्वागत भी कर रहे हैं।



पंडित विनोद शर्मा जनता को वोट देने की अपील करने के साथ- साथ यह भी बता रहे हैं कि वह चुनाव जीते या हारे, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। पर, जनता के लिए उनका द्वार हमेशा खुला हुआ है और उनकी समस्याओं की लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर हैं।
पंडित विनोद शर्मा ने आज नोएडा के सेक्टर 65 स्थित बहलोलपुर के बबीता कॉलोनी का दौरा किया, जहां सड़कों की हालत बेहद खराब है। सड़कों पर पानी का फैलाव है और भारत सरकार के स्वास्थ्य अभियान का यहां मजाक बना हुआ है। जहां बिजली के तार दरवाजों को छू रहे हैं, वहीं नालियां बजबजा रही है। यही स्थिति उन्हें नोएडा के सलारपुर गांव का दौरा करने के क्रम में मिला। यहां भी रास्ता बेहद खराब है। सड़क पर पानी का जमाव है। बिजली के तार भी जमीन को छू रहे हैं। पानी के जमाव से कई मकान जमीन में धंसने को तैयार हैं। यहां विकास की अंधेरी दुनिया है। शायद यहां के चुने उम्मीदवारों को यह नहीं दिखाई देता।



पंडित विनोद शर्मा ने जनता को बताया कि डॉक्टर महेश शर्मा ने जनता के वोट को बैंक बताते हैं और केंद्र सरकार को भी यहां से वोट लेकर ब्लैकमेल करते हैं। वे जनता के पैसों से बड़े -बड़े हॉस्पिटल बनाने में जुटे हुए हैं।
पंडित विनोद शर्मा ने अपने टीम सुबोध कुमार मिश्रा, दिवाकांत झा, एनएन झा आदि के साथ
सलारपुर में सुशील कुमार, शिवप्रसाद सिंह, संजय सिंह, सत्येंद्र कुमार, सुरेंद्र शर्मा, यामीन खान, महेंद्री, सत्यवती, रविन्द्र, रमेशचंद, राजन, बेली टाँगड, उषा देवी, डॉ जेके झा, चंदन झा, पमपम झा, डॉ सुरेंद्र शर्मा आदि के साथ यहां चुनावी शंखनाद किया और यहा की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए मुख्य समस्याओं को हल करने का वादा किया।
साथ ही पंडित विनोद शर्मा ने कहा कि हम उनके साथ खड़े हैं और यहां से जो भी सांसद जीतेगा, उसे यहां का विकास करना ही होगा। अन्यथा हमारी पार्टी के लोग उसके घर पर धरना- प्रदर्शन करेंगे।उसे हम चैन से नहीं रहने देंगे। उन्हें यहां का विकास करना ही होगा। आप मुझे जिताइये। आप 11 तारीख को टेलीविजन पर मुहर लगाएं। हम आपका विकास करेंगे।