पहली बार मतदान करने जा रहे वोटरों के लिए जागरूकता अभियान

नोएडा में पहली बार प्रथम बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं (First Time Voters) हेतू विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।



आज बी-3 अरावली आर डब्ल्यू ए सेक्टर-34 द्वारा आगामी चुनाव के लिए एक पहली बार मतदाता हेतू जागरूकता शिविर (Awareness Program for First time Voters) का आयोजन किया गया जिसमें अरावली अपार्टमेंट सेक्टर-34 के पहली बार वोट डालने जा रहे युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए एक पैन और डायरी दी गयी।



इसके अलावा पहली बार मतदान करने वाले सभी लोगों द्वारा शपथ ली गयी कि वह स्वंय मतदान करने के साथ-साथ अपने परिवार,मित्रों आदि से भी मतदान करायेंगे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता अरावली अपार्टमेंट के अध्यक्ष  धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा की गयी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिस प्रकार किसी भी कार्य को शुरू करने से पूर्व हमारे समाज द्वारा शुभकामनाएं दी जाती है, उसी प्रकार सभी पहली बार मतदान करने जा रहे युवा वोटर्स को शुभकामनाएं देते हुए हमेशा इस बार भी और भविष्य में भी मतदान करते हुए अच्छी सरकार चुनने की अपील की गई।



विशेष जागरूकता शिविर की मुख्य अतिथि वह शख्शियत रही जो स्वंय पहली बार मतदान करने जा रही है। 2017 की सीबीएसई टॉपर मिस रक्षा गोपाल जिन्होंने 2017 में सीबीएसई परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।


बच्चों और मिस रक्षा गोपाल (सीबीएसई टॉपर) के बीच एक इंटरैक्टिव सत्र भी हुआ जिसमें मतदान करने एवं भविष्य को उज्ज्वल करने के लिए कुछ युक्तियां और ट्रिक्स साझा की गई।



इस दौरान श्री प्रदीप सिंह, आर पी प्रजापति, ए के श्रीवास्तव, श्रीमती सविता केदार, मनीष गुप्ता, कृपाशंकर, रिपुंजय बाबू, के के गुप्ता, मुकेश कुमार, ए के रस्तोगी, के सी श्रीवास्तव सहित अन्य निवासी उपस्थित रहे।