अद्भुत चन्द्रग्रहण का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला

 नोएडा। इस बार चंद्र ग्रहण की शुरुआत 17 जुलाई की रात 1. 31 बजे से हुई और सुबह के 4 बजकर 29 मिनट पर यह दोष समाप्त हुआ। यह चंद्रग्रहण भारत के अलावा तमाम दूसरे देशों में नजर आया।



ज्योतिषियों के मुताबिक इस साल के चंद्र दोष से जहां तमाम राशि के जातकों को अनुकूल फल मिलेंगे तो वहीं कई की सेहत और नौकरी में समस्याएं आ सकती हैं। इस तरह चंद्रग्रहण की कुल अवधि 2.59 घंटे रही। यह आंशिक चंद्र ग्रहण था।  यह ग्रहण 2019 का आखिरी चंद्र ग्रहण है। इस साल दो चंद्र ग्रहण पड़े जिसमें पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण 21 जनवरी को पड़ा था जबकि दूसरा चंद्रग्रहण 16 से 17 जुलाई के बीच रहा।