भूमिया देव मंदिर दोस्तपुर मंगरौली में विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन

दोस्तपुर मंगरौली के भूमिया देव मंदिर पर विशाल भंडारे एवं जागरण का आयोजन
*********************
नोएडा। दोस्तपुर मंगरौली सेक्टर 167 नोएडा स्थित बाबा भूमिया देव मंदिर पर आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया। जबकि बीती रात्रि बाबा भूमिया देव के जागरण रात्रि का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें उम्दा कलाकारों के द्वारा बाबा भूमिया देव के महिमा गाथा को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया।



बाबा भूमिया देव ग्रामीण देव के रूप में ग्रामीणों द्वारा पूजे जाते हैं। ये ग्राम की रक्षा करनेवाले देव हैं। ग्रामीणों द्वारा सबसे पहले अपने घर मे शुभ कार्यों की शुरुआत बाबा भूमिया देव के द्वार पर पूजा कर ही किया जाता है। यहां बाबा भूमिया देव का प्राचीन ऊँचा पिंड स्थापित है। यहां छोटा मंदिर में बाबा विराजमान हैं।
चाहे बच्चों के जन्म का अवसर हो या जन्म संस्कार अथवा शादी-विवाह का शुभ अवसर या कृषि कार्यों के प्रथम बीजारोपण या अन्य शुभ कार्यों की शुरुआत, बाबा भूमिया देव पर प्रसाद चढ़ा कर ही कार्य सम्पन्न किया जाता है।
बाबा भूमिया देव अपने भक्तों की रक्षा हर तरह से करते हैं। इनके प्रभाव से भक्तों को ऊपरी हवाओं से भी मुक्ति मिलती है। आज भी उनके भक्त सवेरे-सवेरे दूध, जल, बतासे, लावा, धूप, दीप आदि चढ़ाकर अपने शुभ दिन की शुरुआत अथवा कामना - मंगलकामना करते हैं।
भक्तों के बीच मान्यता है कि बाबा भूमिया देव भक्तों के हर कष्ट हरते हैं और उन्हें समृद्ध जीवन का आधार देते हैं।