दूसरे जिले के रजिस्टर्ड ऑटो रिक्शा नोएडा में संचालित होने पर पकड़े गए

नोएडा।  मॉडल टाउन के समीप गैर जनपदों में पंजीकृत किंतु नोएडा शहर में गैरकानूनी तरीके से संचालित ऑटो रिक्शा के खिलाफ "क्रेन से उठाकर ट्रेलर में लदवा कर" बंद करने का अभियान चलाया गया। इन अनधिकृत ऑटो रिक्शा से शहर के मॉडल टाउन इलाके में निरंतर जाम की स्थिति बनी रहती थी, जाम में फंसे रहने
वाले वाहनों से अंततः प्रदूषण वृद्धि में भी होती है।


सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में परिवहन विभाग, यातायात पुलिस , सिविल पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त कार्यवाही में 18 ऐसे औटो रिक्शा, जिनके चालकों द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही में सहयोग नहीं किया गया, को क्रेन से ट्रेलर में लदवाकर , सेक्टर 62 के डंपिंग ग्राउंड में निरुद्ध किया गया। इसके अतिरिक्त 18 ऑटो रिक्शा चालको द्वारा प्रवर्तन अधिकारियों का आदेश पालन करते हुए, अपने वाहन स्वयं चलाकर सेक्टर 62 के डी पार्क में , निरुद्ध करने हेतु प्रस्तुत किए गए।


इस कार्यवाही में सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा के अतिरिक्त परिवहन विभाग की ओर से एआरटीओ हिमेश तिवारी , प्रशांत तिवारी, यात्री कर अधिकारी डॉ ज्योति मिश्रा यातायात पुलिस की ओर से यातायात निरीक्षक अनिल पांडे , रविंद्र वशिष्ठ , सिविल पुलिस की ओर से सेक्टर 58 पुलिस थाना के थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से श्री अनिल सिंह द्वारा भाग लिया गया।