ई सिगरेट की बिक्री कंपनी पर छापा, 18 गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा के थाना फेज-3 पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में सोमवार को सेक्टर-65 में ऑनलाइन ई-सिगरेट की बिक्री करने वाली कंपनी पर छापा मारकर 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।



सीओ पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा को सूचना मिली कि सेक्टर-65 के सी-102 स्थित बिल्डिंग के ग्राउन्ड फ्लोर पर ऑनलाइन ई-सिगरेट की बिक्री का धंधा किया जा रहा है। इस सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट ने टोबैको कंट्रोल डिपार्टमेंट एवं पुलिस के साथ संयुक्त रूप से उस परिसर में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई के दौरान 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन, कंपनी का मालिक अभी फरार है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कंपनी के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सीओ ने बताया कि सी-102 स्थित परिसर के ग्राउंड फ्लोर पर प्रथमदृष्टया ब्रेन पल्स टेक्नोलॉजी के नाम से सॉफ्टवेयर कंपनी का संचालित होना पाया गया। लेकिन, दस्तावेजों की गहनता से जांच करने पर पाया गया के वहां से लवलाइट.इन नाम के पोर्टल के माध्यम से अवैध रूप से ऑनलाइन ई-सिगरेट की बिक्री का अवैध धंधा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैंपस में भारी मात्रा में ई-सिगरेट और उससे संबंधित अन्य पदार्थ बरामद किए गए हैं।