हत्यारोपी भूपेंद्र बाफर को मेरठ पुलिस ने कैसे सरकारी सुरक्षा दी, सवाल खड़ा किया विधायक संगीत सोम ने ?

लखनऊ। पुलिस अभिरक्षा से रोहित सांडू को फरार कराने वाले हत्यारोपी भूपेंद्र बाफर को मेरठ पुलिस ने सरकारी सुरक्षा का तोहफा दिया हुआ था। यह अब मेरठ पुलिस के लिए गले का हड्डी बन गया है।



सूत्रों के मुताबिक़, बाफर को दो गनर के अलावा मेरठ के अधिकारियों ने एक बुलेटप्रुफ जैकेट भी उपलब्ध कराई थी। इस मामले में भाजपा विधायक संगीत सोम ने सवाल उठाया है।


एसएसपी को पत्र भेजकर पूछा है कि आखिर एक लाख रुपये के ईनामी रह चुके बाफर को पुलिस सुरक्षा कैसे दी गई और किसकी शह पर ये खेल किया गया। आरोप लगाया है कि मेरठ पुलिस ने शासन की मंशा के खिलाफ और शासन को बदनाम करने के लिए ये षड़यंत्र किया है।


 भूपेंद्र बाफर का पुराना अपराधिक इतिहास है। बदन सिंह बद्दो और सुशील मूंछ का साथी रहा बाफर जरायम की दुनिया में बड़ा नाम है। दर्जनों मुकदमें बाफर के खिलाफ दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी-अपहरण जैसे मामले हैं। ऐसे अपराधी को मेरठ पुलिस ने कुछ दिन पहले ही पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करा दी थी। मेरठ पुलिस की ओर से कुछ ही दिन पहले बाफर को दो गनर दिए गए। इतना ही नहीं, इस अपराधी को पुलिस की ओर से बुलेट प्रूफ जैकेट भी दी गई थी।


इस मामले की जानकारी के बाद विधायक संगीत सोम ने एसएसपी को रविवार दोपहर फोन किया और जानकारी मांगी। साथ ही एक पत्र भी एसएसपी मेरठ अजय साहनी को भेजा है। पूछा है कि भूपेंद्र बाफर जैसे कुख्यात अपराधी को पुलिस सुरक्षा कैसे दी गई?


उन्होंने लिखा कि  यह अत्यंत खेद का विषय है कि एक लाख रुपये के ईनामी रह चुके बाफर को पुलिस ने सुरक्षा दे रखी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शासन की मंशा है कि अपराधियों का सफाया करके यूपी में कानून का राज स्थापित किया जाए। इसके बावजूद पुलिस ही अपराधियों को संरक्षित कर रही है। विधायक ने पूछा है कि आखिर किस आधार पर बाफर को सरकारी गनर दिए गए और इसके लिए क्या-क्या प्रक्रिया अपनाई गई। इतना ही नहीं, ये भी आरोप लगाया है कि पुलिस की कार्यशैली इस घटना के बाद से सवालों के घेरे में है। विधायक संगीत सोम ने पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी उत्तरप्रदेश, मेरठ एडीजी और आईजी को भी भेजी है।
अब पुलिस के आलाधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं। इस प्रकरण को दबाना अब पुलिस के लिए आसान नहीं रह गया है।