केकड़ा पकड़ने गई महिला को पकड़ लिया बाघ, मौत
 


कोलकाता। पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में एक बाघ ने केकड़ा पकड़ने के लिए गई महिला पर मंगलवार ( 9 जुलाई) को हमला कर उसकी जान ले ली। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार ( 8 जुलाई) को ऐसी ही एक अन्य घटना में बाघ ने केकड़े पकड़ने गई एक दूसरी महिला पर हमला किया और उसे घसीटकर जंगल में ले गया। महिला का अब तक कुछ पता नहीं चला है। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ठाकुरान नदी के मुहाने पर मंगलवार सुबह 11 बजे केकड़ा पकड़ रहे चार लोगों में से 37 वर्षीय अंबाजन खातून पर बाघ ने हमला कर दिया।

डंडा लेकर किया बाघ का पीछाः वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जब वहां मौजूद दूसरे लोगों ने डंडा लेकर बाघ का पीछा किया तो वह खातून का शव छोड़ कर भाग गया। इस दौरान वहां मौजूद महिला का पति अयान हालांकि बच गया। ऐसी ही एक घटना पहले भी सामने आ चुकी है।