मिस डेफ वर्ल्ड 2019 में जलवे दिखाने को तैयार हैं विदिशा बलियान

मिस डेफ वर्ल्ड (साऊथ अफ्रीका ) 2019 के लिए तैयार हैं विदिशा बालियान
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐



मजबूत और हौसलों के साथ साउथ अफ्रीका में आयोजित मिस डेफ वर्ल्ड 2019 के लिए 11 जुलाई को रवाना होंगी विदिशा बालियान।
बचपन से सुनने व कम बोलने की क्षमता रखने वाली विदिशा 21 वर्ष की उम्र में अपने जज्बे की बदौलत मिस डेफ इंडिया 2019 का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। विदिशा को उसकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए नोएडा के संदीप मारवाह और उनकी पूरी टीम का श्रेय अधिक है।
आज विदिशा ने एक बड़ी बात कही जो दिव्यांगों की दुनिया का सबसे बेहतर शब्द माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि
" मुझे देख कर तू मुझे कमजोर मत समझना,
बेड़ियां शरीर पर है, हौसलों में नहीं ......।। "
धन्य है, ऐसे जज्बे को। ये जज़्बे  सलाम करने योग्य है।
वह साउथ अफ्रीका में मिस डेफ वर्ल्ड का ताज पहनकर व अपने देश का नाम रौशन कर लौटे,  यही सबकी
शुभकामना है।



विदिशा को सफल बनाने में व्हिलिंग हैप्पीनेस फाउंडेशन मुख्य रूप से प्रयास किया है। इनके प्रयास में साथ दिया है सेक्टर 16 ए स्थित मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह, जो विदिशा का वीडियो शूट किया है, जिसे साउथ अफ्रीका में मिस डेफ वर्ल्ड में दिखाया जाएगा। यह 90 सेकेंड का वीडियो शूट है। इसके अलावा मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी चिल्लर का पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट करने वालीं रीटा गंगवानी विदिशा को तैयार की हैं। साथ ही दीपा मल्लिक, सुनैना कश्यप, संदीप अहलूवालिया, देविका मलिका व सोना ढिंगरा का साथ मिला है। आज मारवाह स्टूडियो में संदीप मारवाह ने विदिशा बालियान को मॉडलिंग डिप्लोमा की डिग्री देकर सम्मानित भी किया।