पुलिस के कार्रवाई से ऑटो चालकों में हड़कंप


नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण की बड़ी कार्रवाई से नोएडा आटो चालको में हड़कंप मच गया है।


 एसएसपी वैभव कृष्ण के नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर जिले में  ऑपरेशन क्लीन-3, नियमों का उल्लंघन करने वाले 1174 ऑटो को सीज किया गया जबकि 475 का चालान हुआ। इस बड़ी कार्रवाई से ऑटो चालको में हड़कंप है। वहीं पुलिस का आलाधिकारियों के अनुसार इससे ट्रैफिक व्यवस्था में  सुधार होगा।