साहिबाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश मेहराज सुलेमानी घायल
गाजियाबाद।  साहिबाबाद क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मेहराज सुलेमानी घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


 

पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर के दौरान सुलेमानी के दो साथी भागने में कामयाब हो गए। मेहराज सुलेमानी के पास से पिस्टल, लूटे गए मोबाइल, नकदी  के साथ -साथ स्विफ्ट डिजायर कार को भी बरामद किया गया है.

  गाजियाबाद में ऑपरेशन क्लीन मुठभेड के तहत पिछली रात भी दो एनकाउंटर हुए. पहला एनकाउंटर गाजियाबाद के कविनगर इलाके में हुआ, जहां नईम नाम का बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पुलिस पर फायर किया था, जिसमें कांस्टेबल घायल हो गया. आरोपी नईम पर 25,000 रुपये का इनाम था.

इस एनकाउंटर के एक घंटे के भीतर सिहानी गेट थाना क्षेत्र इलाके के राजनगर एक्सटेंशन में चेन लूटकर भाग रहे सोहेल नाम के बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें सोहेल घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक सोहेल पर भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि मुठभेड़ थाना कविनगर और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम की ओर से रात करीब 8.15 बजे डबल टंकी चौराहा मधुबन-बापूधाम रोड के पास चेकिंग के दौरान हुई.  इस दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वे भागने लगे. गाजियाबाद पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान छेड़ रखी है।