जूनियर हाई स्कूल छपरौली मंगरौली के छत का प्लास्टर गिरा, बच्चे बाल - बाल बचे

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 167- 168 स्थित जूनियर हाई स्कूल छपरौली, मंगरौली में आज प्रातः 7: 45 बजे स्कूल के छत का प्लास्टर भरभराकर गिर पड़ा। इससे एक बड़ी घटना होते - होते बची। संयोग था कि बच्चे उस समय स्कूल के बाहर खेल रहे थे, वर्ना एक बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल किसी बच्चे का कोई नुकसान नहीं हुआ।



ग्राम समिति दोस्तपुर मंगरौली के प्रमुख कार्यकर्ता डॉ . चंद्रपाल शर्मा ने मौके पर बताया कि यह स्कूल जर्जर हालत में है। लगातार 3 वर्षों से शिकायत के बाद भी छत की मरम्मत नहीं की गई है। आज स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से बच्चे, अभिभावक व शिक्षक दहशत में हैं।
बताया गया है कि स्कूल की देखरेख की जिम्मेवारी जैगवार कंपनी की है, लेकिन उक्त कंपनी अपनी जिम्मेदारी से नाकाम बताई जा रही है। स्कूल के बाउंड्री कई जगह टूटी हुई है, तो मुख्य गेट पर स्कूल का बोर्ड तक नहीं लगाए गए हैं। स्कूल के दीवारों पर सीलन है। स्कूल के पार्क की स्थिति भी ठीक नहीं है। स्कूल कंपाउंड में आवारा कुत्ते व जानवर घूमते नजर आते हैं, व गंदगी फैलाते हैं।
डॉ. चंद्रपाल शर्मा ने प्रेस के माध्यम से जिला प्रशासन व नोएडा प्राधिकरण से मांग की है कि स्कूल के छत, सीलन व बाउंड्री  को ठीक कराया जाय। 
उन्होंने बताया कि स्कूल के ताला भी तोड़ दिया गया है। वहीं खिड़की भी उखाड़ दिया गया है।