19 सितम्बर को एनसीआर में होंगे वाहनों के चक्का जाम : चौधरी वेदपाल


 


नोएडा। ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी वेदपाल सिंह ने कहा कि नये ट्रैफिक रूल्स के खिलाफ स्थानीय अफसरों से लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री तक को ज्ञापन देकर उसे वापस लेने की मांग की गई। लेकिन, कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। अब उनके सामने 19 सितंबर को नोएडा समेत पूरे एनसीआर में वाहनों के पहिये जाम करने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने दावा किया कि एनसीआर की सड़कों पर एक भी व्यावसायिक वाहन नहीं चलेंगे। इस हड़ताल में स्कूली बसों के भी शामिल होने से प्रबंधन असमंजस की स्थिति में है। कुछ स्कूलों ने तो अवकाश घोषित कर दिया है।


सेक्टर-27 में आज हुई प्रेस कान्फ्रेंस में नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी वेदपाल ने कहा कि पहले से ही मंदी की मार झेल रहे ट्रांसपोर्टरों की नये मोटर वाहन अधिनियम ने कमर ही तोड़ दी है। हालात यह है कि ट्रांसपोर्टर अपनी गाड़ियों की किस्त भी नहीं दे पा रहे हैं। उस पर से 10 गुना जुर्माना बढ़ाकर केंद्र और राज्य सरकारों ने ट्रांसपोर्टरों को परेशान कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसका असर आम लोगों पर भी पड़ रहा है।


चौधरी वेदपाल सिंह ने बताया कि 19 सितंबर को ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस और भारतीय मजदूर संघ की प्रस्तावित पूरे एनसीआर में चक्का जाम में नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा सक्रिय रूप से शामिल होगा। संयुक्त मोर्चा में शामिल नोएडा ट्रांसपोर्ट एसोसिशएन, नोएडा बस एसोसिशएन, नोएडा डम्पर एसोसिशएन, नोएडा कैब एसोसिशएन, नोएडा क्रेन एसोसिशएन, नोएडा थ्री व्हीलर सीएनजी एसोसिशएन, नोएडा थ्री व्हीलर मालवाहक एसोसिशएन ने भी हड़ताल में शामिल होने का ऐलान किया है। उन्होंने सामाजिक और औद्योगिक संगठनो के साथ ही आम नागरिकों से भी हड़ताल को समर्थन देने की अपील की है।


नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया कि केंद्रीय परिवहन मंत्री को दिए ज्ञापन में जुर्माने में 10 गुना वृद्धि को वापस लेने, दिल्ली की तरह नोएडा में भी सीएनजी बसों की आयु 15 वर्ष निर्धारित करने, इंश्योरेंस कंपनी द्वारा थर्ड पार्टी बीमा के संबंध में निश्चित रकम निर्धारण के प्रस्ताव को समाप्त करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक सिर्फ सक्षम अधिकारी द्वारा ही चालान किया जाए और पुलिस होमगार्ड द्वारा की जा रही अवैध वसूली बंद करने, ऑनलाइन चालान बंद करने और बिना गवाह के चालान मान्य न होने के अलावा नोएडा के सभी सेक्टरों में ट्रांसपोर्टरों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था करने की मांग की गई है।


प्रेस कान्फ्रेंस में संदीप कपूर, अनिल दीक्षित, हाजी हिसामुद्दीन, बिट्टू परमार, ओम प्रकाश, योगेश बंसल, नरेश भारद्वाज, राजीव चौधरी, गजेंद्र बंसल, कालू राम शर्मा, एमके शर्मा और अशोक शर्मा आदि मौजूद थे।