भाजयुमो ने छात्रों को जल संरक्षण का पढ़ाया पाठ

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने छात्र छात्राओं को जल संरक्षण करने का संकल्प दिलाया।


नोएडा। आज सेक्टर 45 स्थित आदर्श ज्ञान पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष चमन अवाना के नेतृत्व में एकत्रित हुए जिसमे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के अंतर्गत उपस्थित छात्र छात्राओं को जल संरक्षण संकल्प दिलाया गया।


युवाओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चमन अवाना ने कहा कि 200 मिमी बरसात होने पर 50 वर्गमीटर की छत को टांके से जोड़कर 8 हजार लीटर पानी संग्रहित किया जा सकता है। यह पानी आठ सदस्यों के परिवार को वर्ष भर तक पर्याप्त रहेगा। घटती बरसात और गिरते भूजल स्तर के कारण जीवन का आधार पानी का सदुपयोग करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। गर्मियों में कम से कम 4 या 5 महीने का पानी सबके पास उपलब्ध रहना चाहिए। इसे हम घरेलू एवं सामुदायिक स्तर पर संभव बना सकते हैं। जिसके बाद जल संरक्षण और वर्षा जल संग्रहण के लिए युवाओं को संकल्प दिलाया गया तथा पोस्टर पर हस्ताक्षर भी करवाए गए।


कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा चौहान जी को पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद प्रेषित किया। इस मोके पर अभियान जिला सयोजक मनीष चौहान,दीपक अवाना, योगेंद्र रावत अखिलेश पाल, राहुल शर्मा,राकेश कुमार, पुष्कल गुप्ता,सूरज चौहान, अंकित अम्बवता,आज़ाद खान,दीपक चौधरी, आलोक चौहान,सौरव तिवारी, चंद्र प्रकाश पांडेय, योगराज सिंह,पुनीत धनखड़, शेलेन्द्र सिंह, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।