बिजली नही मिली तो सांसद का घेराव करेंगे

 


** बिजली नहीं मिली तो फिर करेगें क्षेत्र के सांसद डा0 महेश शर्मा जी का घेराव 


नोएडा, बिजली की मांग को लेकर हिन्डन नदी पुस्ता के आस-पास वसी विभिन्न कालोनियों के नागरिकों द्वारा ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले 26 अगस्त 2019 से लगातार धरना दिया जा रहा है। बुद्ववार 18 सितम्बर 2019 को धरना का 24वां दिन था। धरने की अध्यक्षता श्यामानन्द झा ने किया और संचालन गोविन्द ने किया। 


धरने को सम्बोधित करते हुए गंगेश्वर दत्त शर्मा, नरेन्द्र पान्डे, उर्मीला चैधरी, गोपी विनिता देवी, दयाशंकर पान्डे, रामजी यादव, ओमप्रकाश पंन्डित अब्दुल कलाम, उषा देवी, ममता, रेनु देवी, रीना सिंह, आश्मा, पार्वती माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद आदि ने बिजली ना देने के लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन क्षेत्र के विधायक व सांसद को आड़े हाथ लेते हुए कड़े शब्दों में निन्दा किया और कहा कि सरकार लोगों की आवाज को सुने और अपने वादेनुसार बिजली दे।


धरना स्थल पर हुई सभा में निर्णय लिया गया कि सांसद महेश शर्मा  ने 15 सितम्बर 2019 को उनके कार्यालय सैक्टर-27, नोएडा पर मुलाकात हुई थी।। प्रदर्शन में उन्होंने बिजली देने की मांग को जायज बताया और बिजली मंत्री को पत्र लिखकर बिजली देने को कहा और उनके इस आश्वासन के आधार पर प्रदर्शन समाप्त हुआ था कि वे एक दो दिन आन्दोलन कारियों के प्रतिनिधि मण्डल की मुख्यमंत्री या बिजली मंत्री से वार्ता की तिथि तय कर बता देगें लेकिन कई दिन बाद भी उन्होंने अभी तक कुछ नहीं बताया है यदि उन्होंने अपने वादेनुसार शासन स्तर पर जल्द वार्ता नहीं कराई तो आने वाले रविवार को फिर सांसद के कार्यालय सैक्टर-27, नोएडा पर जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा।