धारा 370 हटाने पर खुशी जाहिर किया भाजयुमो ने

भाजयुमो ने केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 हटाने की ख़ुशी को साझा किया।


नोएडा। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 एवं अनुच्छेद 35ए हटाने जाने की खुशी में ग्राम छपरौली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सतेंद्र नागर प्रदेश मंत्री भाजयुमो एवं चमन अवाना जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा उपस्थित रहे।



कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजक अशोक लोहिया ने किया । इस अवसर पर सतेंद्र नागर ने सभा ग्रामीण और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 और 35ए से हटाकर एक ऐतिहासिक काम किया गया है। वहां के नागरिकों को देश के अन्य नागरिकों की भांति नागरिकों मूलभूत सुविधाएं मिल सकेगी एवं जम्मू-कश्मीर विकास के नए आयाम को प्राप्त करेगा।


देश के गृह मंत्री लौह पुरुष अमित शाह ने इस ऐतिहासिक फैसले के माध्यम से पूरी दुनिया को यह संदेश देने का काम किया है कि जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चमन अवाना ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा लिया गया फैसला भारतीय जनता पार्टी के दृढ़ इच्छाशक्ति को प्रदर्शित करता है। साथ ही अपने पूर्वजों एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्वप्न को साकार किया है तथा उन्होंने स्मरण करते हुए कहा है कि बचपन से एक नारा गाते रहे थे (जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है) इसको आत्मसात करने का कार्य किया है।


अवाना ने कहा कि जम्मू कश्मीर में उद्योग धंधे की स्थापना से वहां के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। जिससे भारत विकसित देशों में अपना जोरदार उपस्थिति दर्ज कराएगा।


इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्री सतीश गुलिया, मनीष नागर, प्रवीण झा, सुमित भाटी, सौरभ तिवारी, चंदन चौबे, जितेंद्र भडाना, अंकित भाटी, दीपक अवाना, अंकित अंबावत , अनुज राघव ,गौरव पंडित, हर्ष शर्मा, चंद प्रकाश पांडे कुलदीप भाटी लोकेश पिलवान अभिनय सिंह, शैलेंद्र पांडे, विपिन झा, योगराज सिंह, शुभम शर्मा, हरीश नागर, बनवारी , ललित, अरविंद ,मैकू तिवारी , संतोष सिंह ,राहुल तवर, आदि लोग उपस्थित रहे।