एक स्थान पर बैठकर पटरी दुकानदारों के सर्वे पर जताया एतराज़

नोएडा।  नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई वैंडर जोन कमेटी के लोग नियम को ताक पर रख कर सेक्टर 8 पानी की टंकी के नीचे एक स्थान पर बैठ कर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। पटरी के दुकानदारों ने इस सर्वे को सरासर ग़लत बताया है।


भारतीय श्रम सभा के राष्ट्रीय महासचिव ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि सर्वे पटरी पर लगी हुई दुकान पर पहुंच कर किया जाना चाहिए और सर्वे के दौरान वैंडर जोन कमेटी के सभी मेम्बर मौजूद होने चाहिए।  तभी सर्वे सही होगा।



नोएडा प्राधिकरण के द्वारा किये जा रहे इस सर्वे में बड़ी भारी दलाली होने की आशंका है।  उन्होंने कहा कि पटरी के सभी दुकानदारों से अपील है कि सर्वे के नाम पर किसी को भी एक भी रूपया न दें।  अगर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं वैंडर जोन कमेटी के अधिकारियों द्वारा किसी भी पटरी के दुकानदार से किसी भी प्रकार की अवैध उगाही की मांग की जाती है तो उसका विरोध करें। उस पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से भी अपील है कि जब किसी भी सेक्टर के दुकानदारों का सर्वे करने के लिए वैंडर जोन कमेटी के लोग जाएं तो उसमें वैंडर जोन कमेटी के सभी मेम्बर मोजूद होने चाहिए और कमेटी के मेम्बरो को निर्देश जारी किए किया जाय कि पटरी के दुकानदारों का सर्वे करते समय पूरी टीम पटरी के सही दुकानदार पर नजर रखे।


उन्होंने कहा कि पटरी के दुकानदारों का सर्वे सही हो जिससे सरकार की योजना का लाभ सभी को मिल सके। कोई भी पटरी दुकानदार सरकार की योजना का लाभ लेने से वंचित न रह जाए। साथ ही सरकार को बदनाम करने की कोशिश बिल्कुल नहीं की जाए।