एनजीटी के आदेश से लाखों लोगों को बेरोजगार होने का खतरा: आईएफयू

गाजियाबाद : इंडस्ट्रीयल फेडरेशन उत्तर प्रदेश के कार्यालय पर पदाधिकारियों ने एक बैठक की जिसमें नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा दिए गये आदेशानुसार औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रहे बोरवेल को सील कर दिया जाएगा  जिसके लिए औद्योगिक इकाइयों को 30 सितम्बर तक का  समय दिया गया है । 


समस्त औद्योगिक क्षेत्र में करीब 27 हजार औद्योगिक इकाइयां संचालित है अगर समस्त औद्योगिक क्षेत्रों की इकाइयों को बन्द कर दिया जाएगा तो औद्योगिक इकाइयों में काम कर रहे लाखों लोगों बेरोजगार हो जाएंगे। 
बैठक में सभी ने एक मत से फैसला किया कि उक्त मामले को नेशनल  ग्रीन ट्रिब्यूनल में पुनः विचार याचिका दायर की जाएगी तथा सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की जाएगी। उक्त गम्भीर समस्या को  माननीय प्रधान मंत्री जी, मुख्यमंत्री उ0प्र0, व अन्य समबन्धित संस्थाओं के सम्मुख उठाने का निर्णय लिया है,  जिससे जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो सके । अशोक चौधरी, डॉ वाई आर सिंह,  एम0पी शर्मा, संजीव त्यागी, सुनील डागा,प्रमोद जैन, दिनेश नागपाल,मुकेश खंडेलवाल, घंशयाम व्यास,  संजीव,  प्रकास छिन्दालीया, आदि उपस्थित थे ।