फ़ायर एनओसी स्कैंडल मामले में जान मोहम्मद गिरफ्तार


 






नोएडा। फर्जी फायर एनओसी मामले में अबतक एफएसओ कुलदीप कुमार सहित तीन आरोपी गिरप्तार हो चुके हैं। अभी तीव्र गति से जांच की जा रही है, और कई को लपेटे में आने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि फ़ायर विभाग में हड़कम मचा है। कुलदीप के साथ कई कर्मचारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं। जांच की आँच उनतक न पहुंचे, इस बात से वे घबरा रहे हैं।




गौरतलब है कि शुरुआती जांच में जहां रविवार को एफएसओ कुलदीप यादव और अरविंद गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं अब पुलिस ने नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के हरौला से जान मोहम्मद को गिरफ्तार किया है.


पुलिस के अनुसार, विभाग द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार में जान मोहम्मद ने आर्थिक लाभ के लालच में आकर इनका साथ दिया. पुलिस ने जान मोहम्मद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक फर्जी तरीके से एनओसी देने के मामले में 450 से अधिक लोगों को एनओसी जारी की गई है.


पुलिस का कहना है कि डेढ़ साल से एनओसी के एवज में अवैध वसूली के लिए अलग-अलग संगठित गिरोह काम कर रहे थे. गिरोह ने अपने और अपने सहयोगियों के नाम पर विभिन्न भवनों, विद्यालयों, अस्पतालों में फायर विभाग से धोखाधड़ी से एनओसी हासिल की है.