गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर मैथ एवं साइंस ओलंपियाड आयोजित

** गांधी जयंती के अवसर पर मैथ्स एवं साइंस ओलंपियाड आयोजित


नोएडा। " भारत जागरूप नागरिक संगठन " ने गांधी जयंती के अवसर पर प्रोत्साहन के अंडरप्रिविलेज बच्चों के लिए मैथ्स एंड साइंस ओलंपियाड गेझा ग्राम सेक्टर 93 नोएडा में आयोजित किया गया।



संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि वह लगातार तीन वर्षों से यहां के बच्चों के लिए निशुल्क ओलंपियाड करा रहे हैं। साथ में यहां पर महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित क्विज आयोजित की जाती है । इस बार बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता जी आए। उन्होंने प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया एवं स्वच्छता का पाठ बच्चों को सिखाया।


कार्यक्रम में गांधी जी के प्रिय गीतों को गाया गया एवं उनके बताएं सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। इस बार बच्चों को ट्रॉफी गिफ्ट कॉपी कलम पेंसिल रबड़ आदि के साथ  कॉन्पिटिशन के किताबें उपलब्ध कराई गई। कुछ बच्चे अच्छा कर रहे हैं उम्मीद है कि वह आगे कंपटीशन  भी  क्लियर कर सकते हैं। आज के कार्यक्रम में शैलेंद्र वर्णवाल जयंत झा सिद्धार्थ खुशी , आरणी ,वंदना झा भविष्य ,अभय सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को जूस बिस्किट दिए गए।