हिन्दू जागरण मंच ने किया बलिदानियों की मिट्टी का नमन

** हिन्दू जागरण मंच की बलिदानियों की माटी को नमन कार्यक्रम की योजना बैठक सम्पन्न


गाजियाबाद। नेहरू नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में 15 दिसम्बर को होने वाले बलिदानियों की माटी को नमन कार्यक्रम की योजना के लिए हिन्दू जागरण मंच के 7 जिले / महानगरों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से प्रान्त अध्यक्ष प्रवेन्द्र शेखावत , प्रान्त उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र शर्मा उपस्थित हुए। 



योजना बैठक में प्रान्त अध्यक्ष प्रमेन्द्र शेखावत ने बताया कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में रहने वाले बलिदानियों के परिवारों से संपर्क करके उनके घर की माटी को लायें। दीपावली पर उनके घर जाकर बलिदानियों के परिवारों का सम्मान करें। सभी कार्यकर्ता पूरी लगन से इस अभियान को सफल बनाने के लिए जुट जायें।


राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि हिन्दू जागरण मंच मेरठ प्रान्त 4 स्थानों पर बलिदानियों की माटी को नमन कार्यक्रम करेगा। जो 24 नवम्बर को मेरठ (मेरठ ज़िला एवं महानगर, सहारनपुर ज़िला एवं महानगर, लक्ष्मीनागर, बागपत, शामली), 1 दिसंबर को बिजनौर (बिजनौर एवं अमरोहा), 15 दिसम्बर को गाजियाबाद (गाज़ियाबाद जिला एवं महानगर, नोएडा महानगर, ग्रेटर नोएडा महानगर, गौतम बुद्ध जिला हापुड़, बुलंदशहर), 22 दिसम्बर को मुरादाबाद (संभल, मुरादाबाद जिला एवं महानगर, रामपुर) हैं।


बैठक में मुख्य रूप से प्रान्त संपर्क प्रमुख राकेश चौहान, सह प्रान्त प्रचार प्रमुख चन्द्रपाल प्रजापति, प्रान्त उपाध्यक्ष युवा वाहिनी हरीश राजपूत, प्रान्त अध्यक्ष वीरांगना वाहिनी उपमा शर्मा, मोहनलाल गोड़, पुष्पेंद्र सिंह, विनीत चौधरी, नवनीत सिंह, मनोज यादव, निखिल वर्मन, सुमित अरोरा, अनिल रावत, योगेश राजपूत, पवन चौधरी, सुशील सिंह, भैयालाल बघेल, रामकुमार, कैलाश शर्मा, शिवम शर्मा, रविन्द्र शर्मा, शैलेन्द्र परमार, उमेश राघव, अमरजीत, मनोज मुख्य रुप से उपस्थिति हुए।