कार पर जाति नहीं लिखवाना पड़ा महंगा, घरवालों ने तोड़ा रिश्ता

ग्रेटर नोएडा।  यहां चलने वाली गाड़ियों में क्षेत्रीय लोगों में गाड़ियों पर जाति शब्द लिखवाना शान समझा जाता है।नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ज्यादातर क्षेत्रीय लोग गाड़ियों में आगे या पीछे जाति ज़रूर लिखवाते हैं। ऐसा इसलिए है कि यहाँ पर रहने वाले लोगों को अपनी जाति बताना अच्छा लगता है। गाड़ियों के आगे और पीछे अपनी जाति लिखवाना यहाँ के लोग गर्व की बात समझते हैं। यही वजह है कि लगभग सभी गाड़ियों के पीछे जाती लिखी होती है।


लेकिन सोमवार को ग्रेटर नोएडा में एक अजीबोगरीब वाक़या सामने आया जब एक युवक में नई गाड़ी ली लेकिन उसके पीछे युवक ने अपनी जाति नहीं लिखवाई। इसके बाद से युवक के घर वालों ने युवक से बात करना बंद कर दिया। युवक की घरवाले इस बात से नाराज़ है कि घर में नई कार आ गई लेकिन कार के आगे पीछे जाति नहीं लिखवाई गई। युवक के घर वालों का मानना था कि ऐसा कैसे हो सकता है कि उनके घर का लड़का उनकी बातों पर न चले और अपनी मनमर्ज़ी करें।


अपनी कई सालों की नौकरी के बाद युवक ने जब कार ख़रीदने का फ़ैसला किया उसे लगा कि वो घर वालों को सरप्राइज़ देगा। इसके लिए उसने घरवालों को बिना बताए कार ख़रीद ली और अपने रिश्तेदारों को इसकी सूचना दे दी। ताकि जब वो घर पहुँचे तो तमाम उसके रिश्तेदार उसके घर पर मिले। लेकिन जब वह घर पहुँचा तो उसके घर वाले उसको देखकर ख़ुश हुए लेकिन कुछ देर के बाद गाड़ी के पास आए तो सभी ग़ुस्सा हो गए। युवक के चाचा के लड़के का कहना था कि घर में नई कार आयी है लेकिन कार के पीछे जाति क्यों नहीं लिखवाई? घर वालों ने कहा कि कार के पीछे जाति ना लिखवाकर युवक ने उनकी नाक कटवा दी है। इसमें शर्म महसूस हो रही है कि ये उन्हीं के घर का लड़का है यही वजह है कि घर वालों समेत सभी रिश्तेदारों ने युवक से रिश्ता नाता तोड़ लिया और कुछ ही देर के बाद तमाम रिश्तेदार युवक के घर से चले गए।


युवक का कहना था कि उसे समझ में नहीं आ रहा के लिए घर वाले उसे किस बात पर नाराज़ हैं? मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले राहुल के मुताबिक़ उसने अपने पैसों से कार ख़रीदी है तो इसमें जाति लिखवाने की कौन सी बात है। जाति लिखवाना उसे सही नहीं लगा इसलिए उसने नहीं लिखवाई। वहीं राहुल की बात पर ग़ुस्सा हो गए। उसके चाचा के लड़के रोहित का कहना था कि कुछ दिन पहले उनके पड़ोस की लड़की ने एक साइकिल ख़रीदी थी जिस पर उसने अपनी जाति लिखवा ली तो हमारे परिवार में तो कार आयी है तो हम आख़िरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकते। अभी देखना होगा कि क्या आने वाले समय में राहुल को उसके घर वाले दोबारा से अपने परिवार का हिस्सा बनाते हैं या नहीं