मंदी का भेंट चढ़ा DLA अख़बार हुआ बंद, सैकड़ों कर्मचारी हुए बेरोजगार

नोएडा। कभी आगरा, दिल्ली, झांसी और मेरठ चार संस्करण डीएलए के हुआ करते थे। शेष तो कबके निपट गए थे। कल से यानी 1 अक्टूबर से यह अब अपने उदगम स्थान आगरा से भी छपना बंद हो जाएगा।


डीएलए के मालिक अजय अग्रवाल हैं जो कभी अमर उजाला के भी मालिक हुआ करते थे। पर अतुल माहेश्वरी के जमाने में अजय अग्रवाल और उनके भाई अशोक अग्रवाल को अखबार में उनके हिस्से के शेयर वाले रुपये-पैसे देकर अलग कर दिया गया था। तब मिले पैसे से अजय अग्रवाल ने डीएलए अखबार कई जगहों पर शुरू किया।


ज्ञात हो कि अजय अग्रवाल अमर उजाला के संस्थापकों में से एक डोरी लाल अग्रवाल के पुत्र हैं। इसीलिए उनके द्वारा डीएलए मतलब डोरी लाल अग्रवाल के नाम से निकाला गया था। डीएलए का सफर 23 मार्च 2007 से शुरू हुआ और 30 सितंबर 2019 के दिन विराम लग गया।


डीएलए की बंदी की घटना से आगरा के मीडिया जगत को झटका लगा है। अचानक सैंकड़ो कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। देखें डीएलए के आखिरी अंक में अजय अग्रवाल ने किस तरह से गुडबॉय बोला है-



Source: Bhadas4Media.com