नोएडा के सेक्टर - 135 स्थित गौशाला में मृतक गायों को नोच रहे आवारा कुते

नोएडा। प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर- 135 में गौशाला तो बना दिया है, लेकिन उसके रख-रखाव व व्यस्था से दूर - दूर है। आलम यह है कि यहां गायें तो हैं , लेकिन किस्मत के भरोसे। यहां गाएं लावारिश हालात में देखने को मिल रहे हैं।



वरिष्ठ समाज सेवी अशोक चौहान ने आज इस गौशाला का भ्रमण किया और उसकी तस्वीरें भी ली।  उस तस्वीरों में गायों की दशा बेहद दर्द देने वाला है। यह प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के गायों के प्रति प्रेम और सुरक्षा को मुंह चिढ़ा रहा है। इस प्रकरण की जांच की जानी चाहिए और दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जानी चाहिए।


अशोक चौहान ने बताया कि आज वे गाँव वाजिदपुर सै.135 की गौऊशाला में गये। गौऊशाला मे देखा की एक मृतक गाय व भेडो को कुत्ते नोच -नोच कर खा रहे थे जिसकी शिकायत उन्होंने फोन करके SDM सदर व दादरी विधायक तेजपाल नागर से की जिसका उन्होंने  संज्ञान लेते लिया। विधायक ने भी SDM सदर को फोन कर समस्या का समाधान करने को कहा।


उन्होंने बताया कि SDM सदर को उनकी वाट्सएप पर मृत पशुओ के फोटो भेजे जिस पर SDM सदर ने तुरंत कार्य वाही करते हुये गौऊशाला में पशु चिकित्सक भेजे व मृतक गाय पोस्टमार्टम कराया गया और बीमार व घायल गायों इलाज किया गया। 
लेकिन गौऊशाला में मृतक पशुओ को दफनाने के लिए कौई जगह नहीं है और चारों ओर दीवार नहीं होने के कारण आवारा कुत्ते गौऊशाला मेंं भेड़ बकरियों को भी घायल कर देते हैं।  गौऊशाला में भैंस भी है। यह खबर सुनकर गाँव के लोग गौऊशाला पहुंच गए थे, जिनमें बाबा बुद्ध राज चौहान, देवेंद्र, प्रैम चौहान, भूपेंद्र चौहान, टीटू, भूषण सिंह,श्रीपाल सैनी, आदि व्यक्ति उपस्थित थे।