नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा की हड़ताल शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, मिलाजुला असर रहा

नोएडा। आज दिनांक 19 /9/ 2019 को घोषित हड़ताल नोएडा सेक्टर 69 ट्रांसपोर्ट नगर एवम्  नोएडा के सेक्टर 1,2,3,4,5,6,8,9,11,57,58,59,60,63,64,65,68,नोएडा फेस 2,ग्रेटर नोएडा में भी हजार की संख्या में ट्रक,
 बस ,डंपर ,क्रेन ,थ्री व्हीलर ,कैब सहित वाहनों को लेकर नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के द्वारा हड़तालमें शामिल हुए  वहीं सेक्टर 69नोएडा ट्रांसपोर्ट नगर में सभा को संबोधित   करते  हुए संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष चो वेदपाल सिंह ने  नोएडा के अंदर शांतिपूर्ण तरीके से कहा की हड़ताल पूर्णत सफल रही।  इसके लिए मै सभी ट्रांसपोर्टर भाईयो को  भाई देता हूं । शहर से हड़ताल के दौरान किसी भी अप्रिय घटना  की कोई सूचना नहीं मिली जिससे की शहर के लोगों को कोई दिक्कत ना हो ऐसा ट्रांसपोर्टरों को पहले से ही बोल दिया गया था और मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं ट्रांसपोर्टरों को उन्होंने इस ऐतिहासिक हड़ताल को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाया। इसके साथ साथ शासन एवम् प्रशासन खासकर पुलिस के सहयोग को भी धन्यवाद देता हूं  ट्रांसपोर्ट के ऊपर 10 गुना जुर्माना केंद्र सरकार के द्वारा जो थोपा गया है उसको लेकर ट्रांसपोर्टरों में भारी रोष देखने को मिला रहा है।



नए मोटर वाहन संशोधन( विधेयक) 2019 की आड़ में सड़कों पर ट्रांसपोर्टरों के  साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। साथ साथ सीएनजी बसें जो दिल्ली में 15 वर्ष की आयु है वही नोएडा में 10 वर्ष की आयु है इसको लेकर भी  नोएडा के ट्रांसपोर्टरों में भारी गुस्सा देखा गया ऑनलाइन चालान जिसका ट्रांसपोर्टरों ने पुरजोर विरोध किया और नोएडा में पार्किंग को लेकर बहुत भारी समस्या है को देखते हुए शहर में सभी सेक्टरों में पार्किंग की मांग है ट्रांसपोर्टरों ने रखी इसके साथ आरएफआईडी टैग द्वारा भारी टोल टैक्स वसूलने के उपरांत एमसीडी द्वारा टोल टैक्स वसूला जा रहा है जिसका सभी ट्रांसपोर्ट ने विरोध किया मांगों को लेकर पूरे एनसीआर में हड़ताल जारी है और हम सरकार से मांग करते हैं कि  ट्रांसपोर्टरों की इन मांगों पर पुनर विचार कर मान लिया जाए नहीं तो आने वाले समय में ट्रांसपोर्ट यूनियन वार्ता कर एक अनिश्चित काल हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगी हड़ताल में मुख्य रूप से चो वेदपाल सिंह हाजी हिसामुद्दीन, संदीप धुपर ,अनिल दीक्षित,योगेश वर्मा संजय लंबरदार ,कालू राम शर्मा, बिट्टू परमार, पी एस चौधरी, विनोद सोनी गौरीशंकर,शिव कुमार गुर्जर, एम, के शर्मा, कोसल अग्रवाल, ,जगबीर सिंह ,अशोक शर्मा क्रेन, गजेन्द्र बंसल, दिनेश यादव आदि ट्रांसपोर्ट मौजूद थे।