पान दुकानदार का बेटा सूर्यभान चौरसिया का गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर में चयन

चौरसिया समाज के गौरव
–------------------------------
पान दुकानदार का बेटा सूर्यभान चौरसिया बने गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर 
*********************************************
मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है,
पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से ही उड़ान होती है!!


सुल्तानपुर जिले के कादीपुर क्षेत्र के तवक्कलपुर नागरा गांव निवासी एवं छोटी - सी पान गुमटी पर पान बेचने वाले मोतीलाल चौरसिया के तीसरे पुत्र सूर्यभान चौरसिया गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर बनकर अपनी प्रतिभा को साकार करते हुए चौरसिया समाज का पताका लहराया है।
29 वर्षीय सूर्यभान चौरसिया शुरू से ही पढ़ने में तेज थे। वे हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होने पर डॉक्टर बनने का सामना लेकर कानपुर आ गए। वे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा से 2018 में एमबीबीएस की डिग्री लेकर मेरठ से पीजी की तैयारी शुरू कर दी और इलाहाबाद से संघलोक की परीक्षा दी और बीते सोमवार को घोषित रिज़ल्ट में उनका चयन हो गया।


  संघ लोक सेवा आयोग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ऑफिसर पद पर चयनित होने की खबर सुनने पर डॉ सूर्यभान के घर लोगों की बधाइयाँ देने के लिए भीड़ लगी रही। डॉ सूर्यभान चौरसिया ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और बड़े भाई डॉ उदयभान चन्द्रभान, और विजयभान, आदर्श को बताया।
(नोट-पहली फ़ोटो सूर्यभान चौरसिया की है)