प्राधिकरण अफसरों ने किया गौशाला का निरीक्षण, ग्रामीणों ने रखी मांगें

नोएडा। देर से ही सही नोएडा प्राधिकरण की आंखें खुली और अखबारों की खबरों पर सेक्टर -135 स्थित गौशाला का ख्याल आया, जहां गायों की संरक्षण की जगह आवारा कुते गायों को नोच रहे थे।



आज गांव वाजिदपुर सेक्टर -135 की गौशाला का निरीक्षण  नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अश्वनी त्रिपाठी, स्वास्थ्य विभाग के एससी मिश्रा, जेई वाई के हरीश व वर्क सर्किल 9  द्वारा किया गया।


निरीक्षण करने गए प्राधिकरण के अधिकारियों से ग्रामीणों की वार्ता भी हुई, जिसमें ग्रामीणों ने निम्न मांगें रखी -
1-मृतक पशुओ उठाने के लिए ठेका /टेंडर जारी किया जाए,


2-गौशाला में फार्मासिस्ट की नियुक्ति की जाए,
3 गौशाला में कैमरे लगाये जाए, 
4-गौशाला की पक्की चाहरदीवारी की जाए,
5-गौशाला में कर्म्मचारियों के रहने के लिए कमरे बनाये जााएं तथा गौशाला की संचालन  व्यवस्था ग्रामीणों को दिया जाये।


इस मौके पर ग्रामीण अशोक चौहान, भूपेन्द्र, देवेंद्र चौहान, टीकम चौहान आदि उपस्थित रहे।