राजीव त्यागी ने सेक्टर 18 का दौरा किया, मार्किट की समस्याओं का होगा समाधान


नोएडा। नोएडा के मिनी कनाट प्लेस कही जाने वाली मार्किट कि समस्याओं के समाधान के लिये नोएडा विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने व्यापारी संस्था उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं सेक्टर 18 व्यापार मंडल के साथ जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल की अध्यक्षता मे सेक्टर 18 मार्किट का दौरा किया।



स्थानीय व्यापारियों ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने आग्रह किया कि मार्किट के अंदर व बाहर निकलने वाले कटों को जो कि अनावश्यक रूप से बंद हैं उन्हें खोला जाये ताकि मार्किट मे ग्राहक आसानी से प्रवेश कर सकें ओर व्यापारी को राहत मिल सके और साथ ही मार्किट का सौंदर्यीकरण भी किया जाए। परंतु आगामी त्याहारों को देखते हुए कोई नया काम ना किया जाये ओर पूर्व में चल रहे सभी कामों को जल्द समाप्त किया कर दिया जाए।


व्यापार मंडल अध्यक्ष गुड्डू यादव ने मार्किट की समस्याओं से संबंधित एक पत्र भी राजीव त्यागी को दिया। उन्होंने बताया कि मार्किट की स्ट्रीट लाईट बहुत समय से खराब पड़ी है, उन्हें जल्द ठीक कराया जाये और पार्किंग की दरों को कम किया जाये। यह दरें निकटतम मालो की अपेक्षा कई ज्यादा है जिससे ग्राहक मार्किट मे नही आता। इसके फलस्वरूप व्यापारी को हानि उठानी पड़ रही है।


राजीव त्यागी ने समस्या सुनने के बाद आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान  प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा।  अन्य विभागों के साथ एक बैठक कर इन समस्याओं का हल निकाला जायेगा।


इस अवसर पर गणेश अग्रवाल, पी.के.अरोड़ा, अरुण अरोड़ा, रुद्रेश चौहान, अतुल गौड़, मुस्तफा,नवदीप,राजेश सिंह, हरिओम यादव, गोल्डी मोटवानी, डॉली विज, चन्द्रप्रकाश गौड़, सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।