सेक्टर- 34 में फेडरेशन आरडब्ल्यूए ने प्लास्टिक मुक्त भारत हेतु निकाली रैली

**  फेडरेशन आर डब्ल्यू ए सेक्टर-34 ने प्लास्टिक मुक्त बाजार हेतु निकाली रैली



  
  नोएडा। आज सेक्टर-34 में लगने वाले शुक्रवार साप्ताहिक बाज़ार में दुकानदारों एवं ग्राहकों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए रैली निकाली गयी तथा दुकानदारों तथा ग्राहकों से कपड़े एवं कागजे के थैलों का प्रयोग करने की अपील की।
    पिछले सप्ताह  फेडरेशन आर डब्ल्यू ए सेक्टर-34 की साप्ताहिक बाजार एसोसिएशन के साथ सेक्टर-34 शुक्रबाजार से पॉलिथीन का प्रयोग बंद करने हेतु बैठक की गयी थी, उसके पश्चात बाजार एसोसिएशन द्वारा पिछले सप्ताह लगने वाले मार्केट में दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश कर दिए गए थे कि आगे से किसी के पास पॉलीथिन नही मिलनी चाहिए। उसी परिपेक्ष्य में आज सभी को स्वच्छता एवं प्लास्टिक बंदी की शपथ दिलाई गयी। 
 इस दौरान फेडरेशन आर डब्ल्यू ए सेक्टर-34 अध्यक्ष के के जैन, महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा , साप्ताहिक बाजार एसोसिएशन से अध्यक्ष आर एन सरकार,सचिव शंकर चौधरी,के सी रावत, एस के सिंघल,एम पी शर्मा, आदि सहित काफी निवासीगण उपस्थित रहे।